आसींद पालिका सफाईकर्मि‍यों ने दिया धरना, पूरे कस्बे में आज नही हुई सफाई

X


आसींद मंजूर

आसींद_ आसींद पालिका के समस्त सफाईकर्मी आज अपनी 6 सूत्रीय विभिन्न मांगो को लेकर कल पालिका प्रशासन को अनिश्चित कालीन झाड़ू डाउन हड़ताल पर उतर गए हैं पूर्व में पालिका प्रशासन को इनकी मांगो को लेकर चेतावनी दी थी जिसका असर आज देखने को मिला है और पालिका के समस्त सफाई कर्मियों ने आज पालिका के बाहर बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारे बाजी भी की ,वही झाड़ू डाउन का असर कस्बे में देखने को मिला है और पूरे कस्बे में सफाई नही हुई हैं वही सभी सफाई कर्मियों की मांग है की जब तक हमारी 6 सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक अनिश्चितकालीन झाड़ू डाउन हड़ताल जारी रहेगी

Next Story