आसींद एस डी एम परमजीत सिंह ने निभाया चिकित्सक धर्म

आसींद एस डी एम परमजीत सिंह ने निभाया चिकित्सक धर्म
X

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद एस डी एम परमजीत सिंह ने कालियास ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों जैसे पंचायत कार्यालय, पटवार भवन, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया गया कि चिकित्सक लंबे से पदस्थापित ही नहीं है। मरीजों की लंबी कतार को देखते हुए एस डी एम ने स्वयं मरीजों की जांच की। 2021 बैच के आर ए एस अधिकारी परमजीत सिंह इससे पूर्व राज्य सेवा में चिकित्सक पद पर कार्यरत थे।

Tags

Next Story