आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने आसींद उपखंड अधिकारी के पद पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसीन्द व ग्राम पंचायत बोरेला में स्थित पटवार कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरेला का औचक निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसीन्द में संचालित वार्डो, एक्स-रे रूम, लेब रूम, सोनाग्राफी रूम, मेडिसन स्टॉक आदि का निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आसीन्द को साफ-सफाई, रोगियों के बैठने की उचित व्यवस्था के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा निर्माणाधीन लेब भवन में लग रहे मेटेरियल की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा ग्राम पंचायत बोरेला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरेला में विद्यार्थियों से शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई व अध्यापकों को बच्चों के शिक्षा स्तर को बढावा देने व साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। मिड-डे-मिल प्रभारी को स्टॉक सामग्री के उचित रखरखाव व उचित गुणवत्ता के संबंध में निर्देशित किया गया।
साथ ही आसींद पंचायत समिति के राजीव गांधी वी सी कक्ष में दोपहर 3.00 बजे सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों को अपने-अपने आवंटित लक्ष्य के अनुरूप सभी कार्य समय पर सम्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।