आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने दिया सम्मानित बीएलओ को प्रशंसा पत्र

आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने दिया सम्मानित बीएलओ को प्रशंसा पत्र
X

आसींद मंजूर आसींद/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR कार्यक्रम के चलते मतदाता गहन पुन निरीक्षण कार्य में मतदाताओं के शत प्रतिशत डिजिटाइज करने पर आज आसींद उपखंड कार्यालय पर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने आसींद तहसीलदार जय सिंह ,उपखंड कार्यालय के कार्मिक भगवान सिंह और उपखंड कार्यालय आसींद के कार्मिकों की मौजूदगी में BLO महावीर प्रसाद शर्मा कनिष्ठ सहायक कालियास भाग संख्या 302 के द्वारा विशेष गठन मतदाता सूचियों का पुन निरीक्षण कर मतदाताओं का शत प्रतिशत डिजिटाइज करने पर उनको प्रशांति पत्र प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया वही गढ़वालो का खेड़ा सत्य नारायण यादव शारीरिक शिक्षक BLO भाग संख्या 216 पर शत प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइज करने पर उनको सम्मानित किया गया

Next Story