आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने ली बैठक

X
By - vijay |4 Aug 2025 5:08 PM IST
आसींद मंजूर आसींद _ आसींद पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्वतंत्रा दिवस 2025 की तेयारियों को लेकर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने आसींद तहसील दार जय सिंह की मोजुदगी में समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में जन टीवी से रूबरू होते हुए आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के समारोह को भव्यता देने और हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं साथ ही उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी यो भूतपूर्व सैनिकों ,वीरांगनाओं क्षेत्र के उत्कर्ष कार्य करने वाले प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा
Next Story
