सड़क हादसे में आसींद के चाय के व्यापारी एवं पत्नी की मौत

X
By - vijay |9 Oct 2025 12:14 PM IST
आसींद (मंजूर) । आसींद कस्बे निवासी चाय व्यापारी गोतम कावड़िया और उसकी पत्नी सहित 6 जने नाकोड़ा जी के दर्शन कर अपनी इको कार से भीलवाड़ा लोट रहे थे की पालड़ी से कुछ दूर एनएच 158 पर एक ट्रक की चपेट में आ गए जिसके चलते गोतम कावड़िया और उसकी पत्नी अरुणा कावड़िया की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा कार में सवार 4 परिवार के लोग भी घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलओ को कार से बाहर निकाला , वही घटना की जानकारी आसींद पुलिस को दी गई आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और शवो को 108 की मदद से आसींद सीएचसी में पहुंचाया गया इस घटना को लेकर सकल जैन समाज के लोगो में गहरा शोक व्यक्त हो गया है वही अगर परिजनों में अगर सहमति बनी तो दोनो के नेत्रदान होने की संभावना है
Next Story
