ब्यावर जिला कलेकटर मीणा ने सुनी जन समस्याएं

ब्यावर जिला कलेकटर मीणा ने सुनी जन समस्याएं
X

आसींद मंजूरआसींद /आसींद विधान सभा अंतर्गत ब्यावर जिले की बदनोर पंचायत समिति के भोज पुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ

*रात्रि चौपाल में ब्यावर जिला कलेक्टर कमल राम मीना के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भोजपुरा के लोगो की जन समस्याएं सुनी और हाथों हाथ समस्याओं का निराकरण किया

रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी बदनोर नीतू करोल, तहसीलदार बदनोर देवालाल सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने पेयजल आपूर्ति, अतिक्रमण हटाने, पेंशन प्रकरण, डामरीकरण सड़क निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभ दिलवाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण परिवाद प्रस्तुत किए।

जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने सभी प्राप्त परिवादों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित जांच कर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने युवा महिला कृषकों को विशेष सुविधाएं एवं योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल कार्यक्रम से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जगी।

Next Story