आसींद में सक्रिय बाइक चोर गिरोह, दिनदहाड़े मुख्य बाजार से बाइक चोरी — CCTV फुटेज में आरोपी की कार्रवाई कैद

आसींद : आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद के पास से रविवार दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिछले कुछ महीनों से आसींद क्षेत्र में चोर गिरोह के सक्रिय होने से कई दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आई है, रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद के सामने से दिनदहाड़े पुनः बाइक चोरी की घटना हुई
कुछ समय पूर्व आसींद पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस कार्यवाही भी की गई थी बावजूद भी यहां बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है l
दिनदहाड़े मुख्य बाजार के बीचो-बीच इस तरह के चोरी की घटनाओं से कस्बे में लोगों में दहशत का माहौल कायम है l
रविवार को हुई बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें देखा जा सकता है चोरों के हौंसले कितने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े बाइक चोरी कर रहे हैं
