सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने मांगों को लेकर विधायक सांखला को सौंपा ज्ञापन

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने मांगों को लेकर विधायक सांखला को सौंपा ज्ञापन
X

आसीन्द आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर आसीन्द-हुरड़ा के विधायक जब्बरसिंह सांखला को ज्ञापन सौंपा है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के गुलाबपुरा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश लक्षकार ने बताया की लेवल एल-12 तथा 4800 ग्रेड पे पर कैडर निर्माण कर स्थाईकरण, वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाओं की मांग की गई है। राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 7 हजार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लेवल एल-12 तथा 4800 ग्रेड पे कैडर निर्माण कर स्थायीकरण किया जाए। जब तक कैडर निर्माण नहीं होता हैं तब तक वर्तमान में मिल रही 15 हजार के इंसेंटिव को मूल वेतन 25 हजार में शामिल कर 40 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए। सीआरएस की ज्वॉइनिंग को मूल ज्वॉइनिंग माना जाए और और विधानसभा में प्रश्न लगाया जाए।

इस पर विधायक सांखला ने आश्वस्त किया कि आप की आवाज को मैं विधानसभा सदन में मजबूती के साथ रखते हुए इन्हें पूरा कराने का प्रयास करूँगा

ज्ञापन के दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर जितेंद्र कुमार शर्मा,गणेश मीणा,संजू मीणा, हरीश शर्मा,प्रधान चौधरी, अभिषेक सेन,महेंद्र कुमावत राजेश कुमार मीणा,नरेंद्र रेगर गायत्री गुर्जर एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे

Next Story