एनएच 158सात सो मीटर के टुकड़े का निर्माण शुरू नहीं, सोपूरा की कुछ सड़क मार्ग का निर्माण किया शुरू

एनएच 158सात सो मीटर के टुकड़े का निर्माण शुरू नहीं, सोपूरा की कुछ सड़क मार्ग का निर्माण किया शुरू
X



आसींद (मंजूर) । आसींद आसींद कस्बे के हरिजन बस्ती से माधव रिसॉर्ट तक सात सो मीटर का टुकड़े के निर्माण चार साल बीत जाने पर भी नहीं हुआ है वही सो पूरा के पास कुछ मीटर सड़क मार्ग का निर्माण करने के लिए NH 158 के कार्मिकों ने सड़क की जद में आने वाले मकानों को हटाने का कार्य किया है जब की सबसे बड़ी आवश्यकता हरिजन बस्ती से माधव रिसॉर्ट तक सात सो मीटर सड़क मार्ग के निर्माण की है जहां प्रशासन को अंधेरे में रखकर NH 158 के अधिकारियों ने चार माह पूर्व स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लेकर सड़क निर्माण की जद में आने वाले मकानों को एक दिन में ध्वस्त कर डाला और बताया की एक माह के भीतर इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक सड़क के निर्माण की बात करे तो कोसों दूर सड़क के निर्माण का कोई नामों निशान नजर नहीं आता नजर आ रहा है, जिन मकानों को ध्वस्त किया उनकी हालत इतनी खराब हो गई की उनको अब भी पता नहीं है की हमारे मकान की तय सीमा कहा तक है जिसके चलते उनको मजबूरन टूटे हुए मकानों के आगे तंबू लगाकर निवास करना पड़ रहा है तथा इनकी हालत दयनीय बनी हुई है,

वही इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन सहित कस्बे के जन प्रतिनिधियों ने भी NH 158 के अधिकारियों से दूरी बना रखी हैं जिसका मुख्य कारण NH -158 के अधिकारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयो सहित जन प्रतिनिधियों की बात पर कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं और इसका खामियाजा आसींद कस्बेवासी सहित इस सड़क के किनारे बसे मकान मालिकों और इस सड़क मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालक भुगत रहे है

Next Story