नई ग्राम पंचायत की उठी मांग, ग्रामीणों ने किया आसींद नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का विरोध

नई ग्राम पंचायत की उठी मांग, ग्रामीणों ने किया आसींद नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का विरोध
X

आसींद (मंजूर) । आसींद नगरपालिका के हुए नए परिसमन में बोरेला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव प्रतापपुरा भेरू खेड़ा,अजीतपुरा, रघुनाथपुरा, गोपालपुरा को शामिल करने का इन गांवों के लोगो ने बड़ा विरोध किया है । इस विरोध के चलते आज आसींद पंचायत समिति में बड़ी संख्या में इन गांवों के लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे और आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अगर हमारे गांवो को आसींद नगर पालिका में जोड़ा जाता हैं तो हम आंदोलन धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करेंगे । हम मांग करते है कि इन गांवो को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाए।

Tags

Next Story