आसींद सीएचसी की मोर्चरी के बाहर लोगो का प्रदर्शन

X
By - vijay |15 Oct 2024 11:02 AM IST
आसींद मंजूर | आसींद_शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के गुलखेड़ा गांव के एक खेत में 33 केवी की टूटी लाइन की चपेट में आने से 17 वर्षीय कन्हैया लाल गुर्जर की कल दर्दनाक मौत होने के कारण लोगों में आक्रोश है तथा तथा शव आसींद सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया आज बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन कर हुरडा विद्युत विभाग के अधिकारि तथा 2 लाइनमेन को निलंबित करने की मांग रखी है लोगों ने बताया कि कई दिनों से इस टूटी लाइन की शिकायत विभाग के अधिकारियों को की लाइनमैन को की लेकिन उन्होंने इस और ध्यान नही दिया जिसके चलते 17 वर्षीय किशोर कन्हैया लाल गुर्जर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
Next Story
