आसींद में खातेदारी कृषि भूमि पर विवाद, तहसीलदार को प्रार्थना पत्र

आसींद में खातेदारी कृषि भूमि पर विवाद, तहसीलदार को प्रार्थना पत्र
X

आसींद। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में स्थित एक खातेदारी कृषि भूमि को लेकर विवाद सामने आया है। एक परिवार ने अपनी भूमि का पुनः सीमा ज्ञान करवाने और अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर आसींद तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

प्रार्थना पत्र ओमप्रकाश भील और नारायणी देवी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आराजी नंबर 136/132 राजस्व रिकॉर्ड में केशा पुत्र किसना भील और तेजू पुत्र मैग्ना भील के नाम आधा-आधा हिस्सा दर्ज है। आरोप है कि तेजू राम मैग्ना भील ने बिना विधिवत सीमा ज्ञान करवाए ही भूमि के चारों ओर जेसीबी चलवाकर पेड़-पौधे और बाड़बंदी हटा दी और पूरी भूमि पर तारबंदी कर जबरन कब्जा कर लिया।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इस अवैध कब्जे के कारण वे रबी की फसल की बुवाई नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि अर्जुनपुरा जाने वाले मार्ग पर स्थित भूमि का वे धारा 91 के तहत वर्षों से उपयोग कर रहे हैं और उनके पास इसकी रसीदें भी हैं। इसके बावजूद उस हिस्से पर भी तारबंदी कर दी गई है।

शिकायतकर्ताओं ने तहसीलदार से मांग की है कि शीघ्र सीमा ज्ञान करवाकर न्याय दिलाया जाए और अवैध रूप से की गई तारबंदी हटवाई जाए।

Tags

Next Story