थोड़ी सी बारिश में 7 सो मीटर बिना बने एनएच 158 पर हुआ जल भराव,जल भराव के चलते पलटा टेंपो

X
By - vijay |15 Jun 2025 4:28 PM IST
आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे के बाहर निकलने वाले एनएच 158 सड़क मार्ग का 7 सौ मीटर का टुकड़ा तीन साल बाद भी नही बन पाया है जिसके चलते थोड़ी सी बारिश में यह सड़क मार्ग जलभराव के चलते जगह जगह लबालब पानी से भर जाता हैं और तालाब का रूप ले लेता है ऐसे में इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी समझ में नहीं आता की आखिर अपने वाहनों को केसे निकाले आज इसी सड़क मार्ग पर जल भराव के चलते अचानक एक टेंपो जिसमे सीमेंट के चद्दर और लोहे की एंगल भरी हुई थी अचानक पानी के भरे गड्ढे में गिर कर पलट गया गनीमत रही की पीछे से कोई भारी वाहन तेज गति से नही गुजरा जिसके चलते कोई जन हानि नहीं हुई, अब बारिश के माह में लगभग सात से आठ दिन बचे है तब इस सड़क मार्ग की क्या दशा होगी यह कोई नहीं बता सकता हैं।
Next Story
