दस दिवसीय शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूली बालक बालिकाएं ले रहे हैं बराना में पारीक कृषि फार्म पर जैविक कृषि का प्रशिक्षण

आसींद मंजूरआसींद / शीतकालीन अवकाश का अगर सकारात्मक उपयोग करे तो एक बड़ी पहल हो सकती हैं इसी का उदाहरण कालियास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं में देखने को मिला है जहां बराना ग्राम पंचायत में पारीक कृषि फार्म पर भारत सरकार के आदेश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास के व्यावसायिक शिक्षा के कक्षा 11 व 12 के ट्रेड एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रधान सुभाष कुमार सांखला के नेतृत्व में शीतकालीन अवकाश में होने वाली ऑन जॉब ट्रेनिंग की शुरुआत पारीक जैविक कृषि फार्म बराना मैं आज दूसरे दिवस ट्रेनिंग में फार्म पर उपस्थित अनुपम पारीक अमित पारीक शुभम पारीक नारायण लाल द्वारा पोली हाउस में उगाई गई खीरा ककड़ी की विस्तृत जानकारी दी वह बच्चों को प्रैक्टिकल मैं पौधे से पौधे की दूरी पंक्ति से पंक्ति की दूरी कितनी होनी चाहिए वह प्रति पौधा सहारा देने के लिए पौधे के धागे कैसे बांधे जाते हैं सिखाया गया फार्म के संचालक महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय उदयपुर के कार्यकारी सदस्य बराना निवासी विष्णु कुमार पारीक भी उपस्थित रहे विद्यालय से उपस्थित व्यावसायिक प्रशिक्षक नवीन कुमार बासीटा व महिला प्रभारी प्रियंका शर्मा मौजूद रहे
