आसींद में शेख बने सदर

आसींद में    शेख बने सदर
X

आसींद मंजूर आसींद _ आसींद कस्बे में रविवार को शेख मुस्लिम बिरादरी के सदर पद पर चुनाव हुए लगभग रात को 12 बजे तक मतदान की शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और मतदान खत्म होने पर मतों की गिनती हुई जिसमे राजीद मोहम्मद शेख ने आरिफ मोहम्मद शेख को 14 मतों से हराया, शेख बिरादरी के नए सदर राजीद अहमद शेख महरूम रफीक अहमद शेख के पुत्र हैं देखा जाए तो महरूम रफीक अहमद शेख भी आसींद की शेख बिरादरी के लंबे वक्त तक सदर पद पर काबिज रहे , वही राजीद अहमद शेख भी दूसरी बार शेख बिरादरी के सदर पद चुने गए हैं, सदर पद पर चुने जाने पर शेख बिरादरी के लोगो ने मौके पर साफा और माला पहनाकर इस्तकबाल किया और इनके चाहने वाले दोस्तो ने मुबारकबाद दी

Tags

Next Story