भीषण गर्मी को लेकर आसींद ब्लॉक के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक

आसींद (मंजूर)। भीषण गर्मी के मध्य नजर आसींद पंचायत समिति परिसर में समस्त आसींद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ग्राम पंचायतों के सरपंचो की आपातकालीन बैठक आयोजित हुई इस बैठक में आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला,आसींद एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार बीएल सेन आसींद विकास अधिकारी आसींद पालिका अध्यक्ष देवी लाल साहू, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में विधायक सांखला ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए दिशा निर्देश जारी किए जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत,पशुओं के पीने के पानी मनरेगा में कार्य के दौरान माकूल व्यवस्था तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती को लेकर व्यवस्था सुधारने की बात कही वही आसींद एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत ने भी सभी विभागों के अधिकारियों का फीडबेक लेते हुए गावो में पेयजल आपूर्ति के बारे में चर्चा करते हुए गावो में समय पर पेयजल आपूर्ति की बात कही और विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
