गाँव की नाली का पानी खेत मैं जाने से फ़सल का नुकसान किसान परेशान

आसींद --- रूप लाल प्रजापति |जिले के आसींद क्षेत्र के खातोला ग्राम में नालियों के पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों के खेतों में नालियों का पानी जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्थित नाला नहीं है और मोहल्ला खत्म होने के बाद ग्रामीणों के खेत हैं वहां खेतों के बाहर पानी का एकत्रीकरण हो रहा है जिससे खेतों के बाहर बहुत ज्यादा मात्रा में पानी भरने के पश्चात गांव का पानी भरकर गांव में ही पुनः गाँव में जा रहा है और आने जाने वाले ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों के खेतों में निराई गुड़ाई का नुकसान हो रहा है उसी रास्ते से कोई चौपहिया वाहन जाता है तो वह फस जाता है या कोई दुपहिया वाहन निकलता है तो वहीं गिर जाता है ग्रामीण अपने मवेशियों को भी नोहेरे से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है ग्रामीणों के खेतों के पास कोई व्यवस्थित नाला रखकर पानी की निकासी को आगे खारी नदी में पहुंचा दिया जाए साथ ही तालाब की छोटी नेहर में पानी भरने से परेशान होकर अपने खेत की मेड़ पर मिट्टी डाल दिया ताकि तालाब का पानी उनके खेतों में नहीं भरेगा और उनके खेतों में गेहूं की अच्छी फसल की पैदा होगी ऐसी ग्रामीण उम्मीद लगाए बैठे हैं पानी से परेशान होकर खेत वाले ने मिट्टी डलवा कर अपनी समस्या से लड़ने का प्रयास किया
