मेघवाल समाज के छात्रावास का शिलान्यास हुआ आज

सुरेश चंद्र मेघवंशी (आसींद) मेघवंशी समाज बालिका छात्रावास स्थल गोविंदपुरा, आसींद पर नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू द्वारा छात्रावास में हॉल निर्माण हेतु 25.00 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
जिसके तहत हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास आसींद हुरड़ा विधायक महोदय माननीय जब्बरसिंह सांखला साहब, आसींद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान देवीलाल साहू एवं समस्त नगर पालिका बोर्ड के सदस्यों के द्वारा रविवार को प्रातः12:00 बजे हॉल निर्माण का शिलान्यास मेघवंशी समाज बालिका छात्रावास स्थल आसींद भीलवाड़ा रोड़ गोविंदपुरा आसींद पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मेघवंशी समाज के सभी गणमान्य समाज सेवक, अधिकारी, कर्मचारी, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच, पटेल, सरपंच, वार्ड पंच एवं समस्त समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी निर्धारित समय पर शामिल होकर सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया जाएगा।