बदनोर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 1 को

आसींद (मंजूर)। बदनोर के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी रमेश कुमार जयसवाल की पहल पर पब्लिक वेलफेयर सोसायटी बी. लाल हॉस्पिटल एवं लक्ष्मी आई केयर सेंटर भीम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 1 फरवरी 2026 को बदनोर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। जयसवाल ने बताया कि उनके पिता रमेश जायसवाल समय-समय पर सामाजिक कार्य करते रहे हैं और मानव सेवा को जीवन का उद्देश्य मानते हैं। इसी क्रम में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोपाल प्लाजा, बदनोर में होगा, जहां अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आंखों की नि:शुल्क जांच, दवाइयां, नजदीकी चश्मे तथा चयनित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।

Tags

Next Story