जगपुरा के आम मुस्लिम समाज ने भारतीय सेना की हौसला अफजाई , शहीदों को की श्रद्धांजलि

X
By - vijay |10 May 2025 7:13 PM IST
आसींद मंजूर आसींद _ आसींद विधान सभा के जगपुरा गांव के आम मुस्लिम समाज के लोगो ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सेलानियो पर अंधाधुन फायरिंग कर आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या करने और जवाब में भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत पाक में चल रहे आतंकियों के सेंटरों को नेस्तोनाबूब करने को लेकर आज जगपुरा के आम मुस्लिम समाज के लोगो में हाथो में तिरंगा थामे पाकिस्तान मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद हुए लोगों को याद किया एवं भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया इस कार्यक्रम में मुमताज मोहम्मद , मोहम्मद रमजान, हाजी मिराबक्ष, हाजी मुनीर मोहम्मद ,आजाद हुसैन ,यूसुफ मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में जगपुरा आम मुस्लिम समाज के नव जवान मौजूद रहे
Tags
Next Story
