बरसनी मै श्रीयादे मां जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान 31 जनवरी और भजन संध्या 30 जनवरी को शुक्रवार को

आसींद ---जिले के बरसनी गांव में श्री श्रीयादे मां का मंदिर स्थापित है श्री श्रीयादे मां जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर और भजन संध्या का आयोजन होगा इस विशाल भजन संध्या आशा वैष्णव अहमदाबाद एंड पार्टी भजनो की प्रस्तुति देंगे प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे मां जन्मोत्सव बरसनी में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्रीयादे मां मंदिर बरसनी में धूमधाम से मनाया जायेगा विशाल रक्तदान शिविर महाकुंभ शुक्रवार को बरसनी में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा प्रजापति समाज के अध्यक्ष राजू गोवलिया ने बताया कि रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है रक्तदान करने वाले दूसरे को जिंदगी देने जैसा पुण्य काम करते हैं संरक्षक लादू लाल एडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी को अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान करें रक्तदान के प्रति आसपास के लोगों को भी जागरूक करें कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि हमारे शरीर में प्रत्येक 4 महीने में नए ब्लड का निर्माण होता है इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सुरेश कुमार प्रजापति बड़ा आसान करेंगे सचिव बाबूलाल प्रजापत धमाणिया ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है इसका एहसास हमें तब होता है जब आपत स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है उपाध्यक्ष वे दीपचंद प्रजापत, वे देबी लाल प्रजापत कपरपुरा 31 जनवरी होने वाले रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी बताते हुए कहां कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है शिक्षा मंत्री चंद्रप्रकाश प्रजापत ने कहा कि रक्तदान महादान है सह,कोषाध्यक्ष, जगदीश कुंवाडिया सह सचिव, रामेश्वर लाल मुरेंला, व्यवस्थापक श्यामलाल भाणा इन पद अधिकारियों कहां की सभी को रक्तदान अधिक से अधिक करना चाहिए जीवन में रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं

Next Story