आसींद के कटार में ग्रेनाइट माइंस पर अवैध खनन जोरों पर

X
आसींद दिनेश साहू:- आसींद क्षेत्र के कटार गांव में मीनिंग लीज संख्या 62/2018 पर सीमांकन क्षेत्र से बाहर जाकर ग्रेनाइट खनिज का धड़ले से अवैध खनन हो रहा है lएक और जहां राज्य सरकार अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही के लिए अभियान चला रही हैं, फिर भी कहीं ना कहीं यह अवैध खनन माफिया प्रशासन की नाक में दम कर अवैध खनन कर रहे हैं आसींद के कटार गांव में लीज धारक दला राम मेघवाल 62/2018 लीज संख्या सीमांकन क्षेत्र से बाहर आकर मीनिंग करने का मामला सामने आया है l
Tags
Next Story