बदनोर के गोवलिया में रात के अंधेरे के साथ ही चालू होता अवैध सोडे का खनन

X
By - vijay |1 Feb 2025 12:33 AM IST
आसींद : सरकार लगातार अभियान चलाकर अवैध माइनिंग की धर पकड़ कर रही है वहीं कुछ जगहों पर अभी भी जमकर सोड़े फेल्सपार की अवैध माइनिंग हो रही है l
भीलवाड़ा अधीक्षण अभियंता के क्षेत्राधिकार वाले बदनोर के गोवलिया गांव में रात के अंधेरे के साथ ही उच्चतम गुणवत्ता वाले सोडे का परिवहन ग्राम की ही चारागाह भूमि के खसरा नंबर एक व पांच पर धड़ले से हो रहा है l
ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते-होते सरकारी चारागाह भूमि पर अवैध खनन करने वाले माफिया सक्रिय होकर पूरी रात यहां से सोडा मिनरल निकालकर आसपास स्थित ग्राइंडिंग मिलो में पहुंचा रहे हैं l
एक रात में लगभग 5 से 7 गाड़ियां यहां पर अवैध परिवहन की जा रही है l
गांव की चरागाह भूमि पर हो रहे इस अवैध खनन की सूचना ग्रामीणों ने संबंधित पटवारी को दी लेकिन किसी तरह की कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया
Next Story
