संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तनों के साथ स्वावलंबी सुरभि ग्राम संकुल बनाएंगे : नवल किशोर

संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तनों के साथ स्वावलंबी सुरभि ग्राम संकुल बनाएंगे : नवल किशोर
X

आसींद । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संयोजक गौ सेवा नवल किशोर भीलवाड़ा व अजयमेरु विभाग में दिनांक 06.03.2025 को एक दिवसीय प्रवास पर रहे। गौसेवा गतिविधि को लेकर श्री बाड़ी माताजी गौशाला-बाड़ी,विजयनगर (अजयमेरू) में बैठक रही। बैठक में भीलवाड़ा विभाग का आसीन्द जिला, शाहपुरा जिला, भीलवाड़ा ग्रामीण जिला व भीलवाड़ा महानगर तथा अजयमेरू विभाग का अजयमेरू जिला, ब्यावर जिला व अजयमेरु महानगर कि सभी सातों इकाईयों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय सह संयोजक गो सेवा नवल किशोर ने बताया कि संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष अक्टूबर 2025 से नवम्बर 2026 में अपन सभी अपनी गौसेवा गतिविधि के माध्यम से 10 से 15 गांवों पर एक सुरभि ग्राम संकुल की परिकल्पना में किसानों को स्वावलंबी बनाने से किसान रोग मुक्त भारत, कर्ज मुक्त भारत, प्रदूषण मुक्त भारत, अपराध मुक्त भारत, कुपोषण मुक्त भारत, अन्न युक्त भारत, ऊर्जा युक्त भारत, रोजगार युक्त भारत बनाएंगे तथा सभी का आधार गौ माता ही है। गौ माता का आर्थिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्व तो है ही लेकिन आने वाले समय में घर-घर गोपालन नहीं हुआ तो निराश्रित गोवंश कत्ल खानों व बुचड़ खानों में जाएंगे इससे हमारी ऋषि परंपरा समाप्त हो जाएगी। सुरभी ग्राम संकुल में देसी नस्ल के नन्दी पालन करना तथा देव स्वरूप में मानना गोपाष्टमी कार्यक्रम तथा अक्षय तृतीया पर भूमि सुपोषण को ग्राम महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प दिलवाया।

बैठक में प्रांत गौ सेवा संयोजक भंवरलाल, भीलवाड़ा विभाग गौ सेवा संयोजक घासीराम, अजयमेरु विभाग गौ सेवा संयोजक पदम मुणोत, भीलवाड़ा विभाग कार्यवाह बनवारी लाल, अजयमेरु विभाग प्रचारक शिवराज सहित विभाग, जिला व खण्ड के संयोजक,कार्यवाह, प्रचारक, आयाम प्रमुख, गौशाला संचालक, सन्त व अन्य कोई कार्यकर्ताउपस्थित थे।

Next Story