आसींद में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन झाड़ू डाउन हड़ताल शुरू
आसींद । आसींद नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपने के बाद मंगलवार से अनिश्चितकालीन झाड़ू डाउन हड़ताल शुरू कर दी है।
सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राहुल अटवाल ने बताया कि सात दिन पूर्व आसींद नगर पालिका प्रशासन को कर्मचारियों की मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया था। इनमें प्रमुख रूप से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का बकाया एरियर नियम अनुसार भुगतान करने, सरेडर भुगतान दिलवाने, 9, 18 और 27 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान लागू करने, वर्ष 2023-24 की बजट बैठक में पदोन्नति प्रस्ताव पर विचार करने और सफाई कर्मचारियों के लिए बैठक हॉल बनाए जाने की मांग शामिल थी।
इसके अलावा स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने और नियमित समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की भी मांग की गई थी।
यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि सात दिनों तक प्रशासन से आश्वासन मिलने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर झाड़ू डाउन हड़ताल शुरू कर दी। इससे नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।
