भारत विकास परिषद शाखा आसींद द्वारा जरूरतमंद बालकों को जर्सी वितरण

आसींद मंजूर आसींद। भारत विकास परिषद शाखा आसींद के तत्वावधान में स्वर्गीय बसंत राय हरवानी की छठी पुण्य स्मृति के उपलक्ष में, उनके परिवार के सहयोग से एक सेवा एवं संवेदना से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शंकरदेव भारती विद्यालय, बड़ा बाग आसींद में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को 51 जर्सी (स्वेटर) वितरित किए गए।
शाखा सचिव सम्पत शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि
कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष मानसिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह, संरक्षक गोपाल सिंह जगदीश गर्ग, दीपक चौधरी, विमला देवी, प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी, भगवान दास, भीष्म कुमार हरवानी सहित परिषद के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
और
विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक गण बरकत उल्ला, इकबाल मोहम्मद पठान, शीबा बानू, प्रदीप शर्मा, आकांक्षा व्यास, उर्मिला प्रजापत सहित समस्त विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में सहभागी बने।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय बसंत राय जी हरवानी का जीवन सेवा, सहयोग और सामाजिक सरोकारों से प्रेरित रहा है, और उनके परिवार द्वारा पुण्य स्मृति में हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। ठंड के मौसम में जर्सी वितरण से विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास स्पष्ट दिखाई दिया।
