आसींद के खारी बांध में आया अब तक 12 फिट पानी

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे का एक मुख्य पेयजल स्रोत खारी बांध में पानी की लगातार आवक होने से आसींद क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहोल है साथ ही लोगो को अब उम्मीद भी बंद गई है की इस बार भी खारी बांध लबा लब होगा, पिछले साल 2024 में भी खारी बांध ओवर फ्लो होकर इसकी चादर चली थी और आसींद क्षेत्र के धरती पुत्रो के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई थी और फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिला था वही खारी बांध में अब तक 12 फिट से अधिक पानी की आवक हुई हैं जिसके चलते जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी पानी की आवक पर पैनी नजर बनाए हुए है आसींद कस्बे का मुख्य पेयजल स्रोत होने से जलदाय विभाग भी बांध भरने का इंतजार कर रहा है वही खारी बांध में पानी की आवक होने से आसींद कस्बे के लोगो के लिए एक पिकनिक स्पॉट बन गया है और लोग जाकर पानी की आवक को देखकर खुशी महसूस कर रहे हैं साथ ही खारी बांध की पाल पर भी गरमा गरम चाय पकोड़ी की दुकानें लगने पर लोग इनका आनंद लेते हुए नजर आ रहे है।