आसींद में शिव भक्तों द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आसींद कस्बे के समस्त शिव भक्तो ने विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया इस कावड़ यात्रा का शुभांरभ गुर्जर समाज के अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज मंदिर परिसर में प्रेम सागर तालाब से शुरू हुई और सवाई भोज महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज ने आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला,पालिका ध्यक्ष देवी लाल साहू,की मोजुदगी में पूजा अर्चना कर कावड़ियों को रवाना किया, कावड़ यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया और कावड़ यात्रा आसींद पुलिस चौकी के पास गोपालेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची और कावड़ के जल से आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला और पालिकाध्यक्ष देवीलाल साहू ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया,
वही कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आसींद थानाधिकारी हंस पाल सिंह सहित आसींद थाने का जाप्ता तैनात रहा वही इस कावड़ यात्रा के दौरान आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, गढ़ गोठा भगवान देव नारायण जी मंदिर के पुजारी कुंपाराम,तेजवीर सिंह चुंडावत, गोपाल सिंह चुंडावत, पार्षद सतेंद्र सिंह चौहान,आसींद भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर ,आसींद व्यापार संघ के अध्यक्ष पारस मल गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे
