आसींद में खारी बांध जल वितरण कमेटी की हुई बैठक

आसींद मंजूर आसींद/आसींद कस्बे का जीवनदाई कहा जाने वाला खारी बांध इस बार भी ओवर फ्लो हुआ है तथा किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी मिले इसको लेकर आसींद जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित हुई इस बैठक में आसींद भाजपा विधायक जब्बर जब्बर सिंह सांखला मौजूद रहे वही बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी मांग रखी की इस बार क्षेत्र में बारिश का दौर जारी हैं जिसके चलते खारी बांध की नहरों में एक माह तक नहीं पानी नहीं छोड़ा जाए तथा जल वितरण की अगली बैठक को 27नवंबर को रखा जाए तथा खारी बांध की दोनों मुख्य नहरों की भी मरमत की जाए ताकि सिंचाई का पानी बेकार नहीं जाए इसको लेकर विधायक जब्बर सिंह ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार वर्मा को दिशा निर्देश जारी किए तथा अगली बैठक 27नवम्बर को आयोजित करने के निर्देश दिए जिसमें खारी बांध की नहरों में पानी छोड़ने पर विचार किया जाएगा ताकि कब सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा सके वही किसानों ने मांग रखी कि आखरी माइनर पर लोगों को सिंचाई का पानी मिले जिसको लेकर भी चर्चा हुई आज आयोजित हुई इस बैठक में आसींद तहसीलदार जयसिंह ,पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर पूर्व विधायक नानू राम कुमावत ,आसींद पालिका ध्यक्ष देवीलाल साहू सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे
