खारी बांध की मुख्य नहर 29 नवंबर को होगी चालू

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र की जीवनरेखा माने जाने वाले खारी बांध की मुख्य नहर 29 नवंबर को सुबह खोली जाएगी। यह निर्णय गुरुवार दोपहर जल संसाधन कार्यालय में आयोजित काश्तकारों की बैठक में लिया गया। बैठक में आसींद-हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला, पूर्व विधायक नानुराम कुमावत और जल संसाधन खंड प्रथम भीलवाड़ा के अधिशासी अभियंता छोटू लाल कोली मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि मुख्य नहर 29 नवंबर की सुबह चालू की जाएगी, जबकि छोटी नहरें दो दिन बाद पानी प्रवाहित करेंगी। सहायक अभियंता दिनेश चंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि खारी बांध में वर्तमान में 21 फुट पानी का भराव है। इससे रबी की फसल के लिए लगभग 9000 एकड़ भूमि में सिंचाई की जाएगी और पानी अंतिम छोर तक पहुंचेगा।
बैठक के दौरान किसानों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मांग की कि सिंचाई पानी को व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाए और क्षतिग्रस्त नहरों की जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूर्व में क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कर दी गई है और आवश्यकता होने पर अन्य नहरों की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य अशोक तलाई, पीएचडी विभाग के बालू राम गुर्जर, वरिष्ठ सहायक सुरेश चंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
