लघु उद्योग भारती इकाई-आसीन्द ने मनायी विश्वकर्मा जयन्ती

लघु उद्योग भारती इकाई-आसीन्द ने मनायी विश्वकर्मा जयन्ती
X

आसींद । लघु उद्योग भारती (चित्तौड़ प्रान्त) इकाई-आसीन्द ने बाजुन्दा रोड़ स्थित नाकोड़ा ग्राइण्डिग मिल्स-आसीन्द में आसींद के उद्यमियों ने भगवान विश्वकर्मा और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर इकाई अध्यक्ष गोपाल सिंह चुण्डावत कि अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयन्ती मनायी गयी। जयन्ती के इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा विभाग गो सेवा संयोजक घासी राम (मुख्य प्रबंध निदेशक,बालाजी इण्डस्ट्रीज- गोविन्दपुरा आसींद) ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा इस दुनियां में निर्माण व सृजन के प्रथम शिल्पी अभियंता थे। जिनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम निर्माण व उन्नति के क्षेत्र में सतत आगे बढ़ रहे हैं।

लघु उद्योग भारती के मूल उद्देश्यों से लघु एवं सुक्ष्म उद्योगों में "हर व्यक्ति को अवसर, हर हाथ को काम " का आधार लेकर वर्तमान में भारत में लगभग 400 जिलों में 250 से भी अधिक इकाईयों की स्थापना हो चुकी है। सम्पूर्ण भारत में लघु एवं सुक्ष्म उद्योगों का उत्पादन क्षेत्र में 45% तथा निर्यात क्षेत्र में 40% कि भागीदारी निभा रहा है। भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी इकाइयों में काम करने वाले एक एक सर्वश्रेष्ठ श्रमिक को पारितोषिक वितरण कर श्रमिकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उघु उद्योग भारती (चित्तौड़ प्रान्त) इकाई आसींद के सचिव भरत कुमार सेतुरिया ने उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकाधिक पेड़ लगाने व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक सोलर पैनल लगा कर बिजली उत्पादन में अपना योगदान प्रदान करने का आह्वान किया तथा उद्यमियों की बिजली, पानी, श्रमिक, कच्चा माल, उत्पादन व विपणन में आ रही अनेकों समस्याओं को अवगत करा हल करने, नियमित व चक्रीय बैठकें करने के प्रस्ताव भी पारित किए। लघु उद्योग भारती (चित्तौड़ प्रान्त) इकाई आसींद के संरक्षक प्रकाश चन्द बम्ब ,कोषाध्यक्ष दलपत कोठारी,आशीष बम्ब, पदम सिंह राठौड़, अजय हिंगड़ समेत कई उद्यमी उपस्थित थे।

Next Story