बराना में खाखूल देव जी महाराज के मंदिर विवाद को लेकर महा पंचायत आयोजित

बराना में खाखूल देव जी महाराज के मंदिर विवाद को लेकर महा पंचायत आयोजित
X

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत बराना में 14 अगस्त 2025 को लोक देवता खाखुल जी महाराज के मंदिर पर उपजे विवाद को लेकर आज बराना गांव के लोगो ने सर्व समाज की महा पंचायत का एलान किया जिसको लेकर तालाब की पाल पर बड़ी संख्या में सर्व समाज सहित गांव वाले इक्कठे हुए तथा मंदिर के मृतक भोपा के परिजन द्वारा लगाए गए एसी एसटी एक्ट में दर्ज मामले का विरोध किया और पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष कारवाई की बात कही वही गांव के लोगो ने बताया की खाखूल देवजी महाराज हमारी आस्था का केंद्र है यहां मंदिर का पुजारी अलग है तथा भोपा अलग है जो भोपा है उसकी मौत हो चुकी हैं तथा उसके परिजन मंदिर की सेवा कर रहे हैं गांव वालो ने सामूहिक रूप से निर्णय कर मंदिर ट्रस्ट का निर्माण किया तथा मंदिर में दान पात्र भी रखा जिसको लेकर मृतक भोपा के परिजन इसका विरोध किया और गांव के युवकों पर एसी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है,हमारी मांग है की मंदिर का विकास हो तथा आने वाले भक्त जनों को अच्छी सुविधा मिले लेकिन मंदिर की सेवा कर रहे मृतक भोपा के परिजन विष्णु द्वारा दोनो ही बातो का विरोध किया जा रहा है,वही आज की इस महा पंचायत को लेकर आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह करेड़ा थाना अधिकारी पुरण मल सहित बड़ी संख्या में मंदिर परिसर और महा पंचायत स्थल पर तैनात रहा

Tags

Next Story