आसींद के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आसींद के महावीर का नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

आसींद मंजूर आसींद/ नागौर के सेठ किशन लाल काकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2024 25 में महावीर कुमावत का आईडिया राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ हुआ है । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया की नागौर में आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में प्रदेश के चयनित 234 बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने नवाचार प्रदर्शित किये। ये बाल वैज्ञानिक अपने अपने जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी से अपने जिले से श्रेष्ठ आइडिया चयनित करके भिजवाए गए थे। इसमें भीलवाड़ा जिले से चयनित 10 बाल वैज्ञानिकों में महावीर कुमावत का स्मार्ट बेसमेंट सेफ्टी सिस्टम और बागोलिया कि कृष्णा कुमावत का एडजस्टेबल ट्री गार्ड का आईडिया राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ। महावीर कुमावत ने बेसमेंट सेफ्टी सिस्टम पर अपना नवाचार दिया। आज के समय में बेसमेंट से संबंधित होने वाली है दुर्घटनाएं जैसे अत्यधिक वर्षा होने पर बेसमेंट में पानी भरना, गैस लीकेज, इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट, आग लगा आदि की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एक शानदार मिश्रित नवाचार प्रस्तुत किया। यह नवाचार तीन दिन तक आयोजित प्रदर्शनी में दर्शकों और निर्णयको के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। महावीर ने यह आइडिया गत वर्ष दिल्ली के बेसमेंट में पानी भरने से हुई दुर्घटना से प्रभावित होकर यह नवाचार सोचा। विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी उग्रसेन के दिशा निर्देशन में यह आइडिया तैयार किया जिसमें विद्यालय के, विज्ञान फैकल्टी के डॉ विकास टेलर, किशोर कुमार भंसालीमहावीर प्रसाद रेगर, ओमप्रकाश जाट ने विद्यार्थी को छोटे-छोटे टिप्स बताइए। महावीर की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय स्टाफ़, शिक्षा विभाग भीलवाड़ा और परिवार में हर्ष की लहर है।
