आसींद सब डिवीजन विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

X
आसींद मंजूर | आसींद अजमेर विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बुधवार को आसींद के दौरे पर रहे वही उन्होंने आसींद विद्युत विभाग के सब डिवीजन के सभी अधिकारियों सहित लाइन मैनो की आसींद पंचायत समिति के वी सी कक्ष में बैठक ली इस बैठक को लेकर चीफ इंजीनियर मुकेश चंद बताया की मार्च माह तक में विभाग का जो भी बकाया चल रहा हैं उसकी वसूली के बारे में दिशा निर्देश जारी किए गए है ताकि बकाया राशि के उपभोक्ताओं से वसूली की जा सके।
Tags
Next Story