गोपालेश्वर मंदिर में विधायक सांखला ने किया शह शस्त्रधारा रुद्धा भिषेक

आसींद मंजूर आसींद_ राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को आसींद कस्बे के प्राचीन गोपालेश्वर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को पूरे विधि विधान और विद्धवान पंडितो के मंत्रोचारों के साथ भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया इस मौके पर आसींद भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया की गत वर्ष भी भगवान इंद्र देवता की आसींद हुरडा संपूर्ण विधान सभा पर कृपा बनी और 27 साल बाद खारी बांध सहित आसपास के सभी नदी नाले पानी से लबालब हो गए और क्षेत्र में धरती पुत्रो के चेहरों पर खुशी की लहर छाई ,इस बार भी भगवान भोले नाथ और इंद्र देवता की पूरे क्षेत्र में कृपा बनी हुई हैं और अब तक खारी बांध में 7 फिट पानी आ गया है और इस बार भी खारी बांध सहित सभी नदी नाले भरेंगे और क्षेत्र में खुशहाली देखने को मिलेगी आज के इस कार्यक्रम में आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह, तहसीलदार आसींद जयसिंह आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू,आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, आसींद पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत,आसींद भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर, पार्षद सतेंद्र सिंह चौहान, पार्षद परस राम सोनी,गोपाल सिंह चुंडावत, तेजवीर सिंह चुंडावत,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महावीर साहू ,महावीर साहू ,शंकर लाल सेन, देवीलाल साहू आनंदपुरा मौजूद रहे