तेलिक साहू समाज की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पटना बिहार में हुई बैठक आयोजित

तेलिक साहू समाज की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पटना बिहार में हुई बैठक आयोजित
X

आसींद मंजूर अखिल भारतीय तैलीक साहू बिहार के पटना औद्योगिक सभागार में शनिवार दिनांक 21 जून को महा सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिती की बैठक में अखिल भारतीय तैलीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर इनकी उपस्थिती, साथ में पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता,कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, आयोजक तथा राष्ट्रीय कार्य वाहक अध्यक्ष मुकेश नंदन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी समाज की एकजुटता पर बल दिया और जनगणना होते समय अपने जात के कॉलम में सिर्फ तेली लिखने का आवाहन किया l बैठक में कई राज्यों के अध्यक्ष, महासभा के पदाधिकारी, पूर्व मंत्री dhanendra साहु, युवा प्रभारी संदीप साहु, चिकित्सा प्रभारी डॉ आशा गुप्ता, कर्मचारी प्रभारी नारायण साहु, आसाम के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष देवी लाल साहु,एवं आसींद पालिका के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, डॉ ममता साहु,विधायक अंबिका साहू, झारखंड के अध्यक्ष महेश महतो, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष टहल सिंग साहु पूर्व विधायक अशोक साहु, डॉ अरुण bhasme,राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष शौकिन चंद राठोड, पूर्व सचिव जगदीश गुप्ता, बंगाल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, बाबुलाल गुप्ता, Prayraj से अर्जुन प्रसाद गुप्ता तथा, गया से संजू लाल गुप्ता , उमेश साहु, धनराज खोब्रागडे, एच अन प्रसाद, राकेश कुमार साहु, सुरेश साहू, नितीन कृष्णा, विक्रांत चांदवाडकर,लक्ष्मी सावरकर कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे l बैठक में, पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए लोगों को, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए परिवार को, सुनील कुमार साहू तथा मीटिंग के पहले दिन अचानक गुज़रे हुए नरसिंहपुर के रहनेवाले महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष स्व मनोहर लाल साहू जी को श्रद्धांजली अर्पित की गई l इस मौके पर राजस्थान तेलिक साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष देवी लाल साहू आसींद ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान युग में समाजिक कार्यों के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है विशेषकर बालिका शिक्षा अति आवश्यक है जिसके चलते हर जिले में समाज का एक छात्रावास होना चाहिए और समाज में जो बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित हैं उन्हें समाज की ओर से उन्हें आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए ताकि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सके वही समय समय पर इनको बढ़ावा देने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाना चाहिए और समाज के भामाशाह को हमेशा आगे रहना होगा साथ ही राजनेतिक भागीदारी में भी समाज की भागीदारी होना चाहिए

Next Story