हरियाली अमावस्या पर सवाई भोज मंदिर पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 July 2025 3:56 PM IST
आसींद (मंजूर)। श्रावण माह की हरियाली अमावस्या का पर्व गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं वही आसींद कस्बे में गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण जी के मंदिर पर प्रदेश के कोने कोने से भक्तजन पहुंचकर श्री सवाई भोज मंदिर में भगवान देव नारायण जी के दर्शन के साथ साथ मंदिर महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर अपनी मनो कामना पूर्ण करते हुए नजर आए, वही मंदिर ट्रस्ट की ओर से आने वाले भक्तजनों के लिए राबड़ी के प्रसाद की व्यवस्था की गई
Tags
Next Story
