एक पेड़ धरती माता के नाम पर्यावरण संरक्षण जरूरी,शंभूगढ़ कस्बे के लोगो ने किया वृक्षारोपण

X
By - vijay |26 Jun 2025 11:03 PM IST
आसींद मंजूर आसींद_ शंभूगढ़ ग्राम में किया गया पौधा रोपण किया गया शंभूगढ़। क्षेत्र के पर्यावरण के महत्व को समझते हुए ग्रामीणों ने पौधरोपण किया गया है यह पौधारोपण कार्यक्रम शिक्षक अमरचंद कांसोटिया द्वारा करवाया गया है जिसमें आज के समय में हरियाली एवं पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ है। कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता रोशन बारेठ एवं रोशनराज कांसोटिया, नरेश रैदास, श्याम लाल, उगम कांसोटिया, राहुल, कांसोटिया एवं आदि परिवार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Next Story
