विद्यालय व मंदिर परिसर में 600 पौधे रोपे

विद्यालय व मंदिर परिसर में 600 पौधे रोपे
X


आसींद_हरियाली तीज के अवसर पर गांगलास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान खेल में 150 और देवनारायण मंदिर परिसर में 450 पौधे रोपे गए। यह पौधरोपण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान गांगलास के सहयोग से आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि एससीबीओ भंवरलाल सेन, विशिष्ट अतिथि सरपंच रामनिवास कुमावत, पंचायत समिति सदस्य किशनलाल शर्मा, एवं विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार सुहिल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा, समाजसेवी मनीष कुमार सुवालका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गांगलास के समस्त विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

जियो ट्रैकिंग से निगरानी, हर विद्यार्थी लगाएगा तीन पौधे

इस अवसर पर एससीबीओ भंवरलाल सेन ने जानकारी दी कि विद्यालयों की जर्जर स्थिति की सूचना संबंधित पीईईओ या उन्हें सीधे दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष हरियाली बढ़ाने हेतु पंचायतीराज विभाग एवं स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के सहयोग से बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी, जाली, कांटेदार बाड़ और चौकीदार की नियुक्ति की जा रही है। साथ ही, हर पौधे की जियो ट्रैकिंग भी करवाई जा रही है।

शिक्षा विभाग की ओर से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक छात्र कम से कम तीन पौधे लगाए।

आसींद ब्लॉक का लक्ष्य 2 लाख 90 हजार पौधे लगाने का है, जिसमें से अब तक 68 हजार पौधे रोपे जा चुके हैं।

Tags

Next Story