आसींद में अवैध बजरी दोहन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, मचा हड़कंप
X
By - vijay |5 Jan 2026 5:59 PM IST
आसींद मंजूर । आसींद जिले में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आसींद सीआई श्रद्धा पंचोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी का दोहन करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। साथ ही बजरी माफियाओं के खिलाफ 2 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार पिछले 6 दिनों से लगातार अवैध बजरी दोहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लगातार हो रही सख्ती के चलते क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Next Story
