पुरण बने जिलाध्यक्ष

पुरण बने जिलाध्यक्ष
X

आसींद मंजूर आसींद_अध्यापक लेवल प्रथम के हितों के लिए तत्परता एवं सजगता के उद्वेश्य से प्राथमिक अध्यापक संघ ( लेवल प्रथम ) के संगठन का विस्तार किया गया जिसमें प्रदेश कोर कमेटी एवं संभाग प्रभारी द्वारा प्रथम चरण में राजस्थान के 29 जिलों में जिलाध्यक्षों का चयन कर नियुक्ति आदेश जारी किए गए। जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष के पद पर अध्यापक पुरण सिंह चुंडावत निवासी आसींद उपखंड के ( दातडा बांध ) को सर्वसहमति से मनोनीत किया गया ।

संघ प्रदेशाध्यक्ष विजय सुथार ने सभी जिलाध्यक्षों को संभाग प्रभारी के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने के दिशा निर्देश दिए।

Tags

Next Story