सेन युवा एकता मंच ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

सेन युवा एकता मंच ने कार्यकारिणी का किया विस्तार
X

भीलवाड़ा, सेन युवा एकता मंच कार्यकारिणी का विस्तार महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर भीलवाड़ा में संपन्न हुआ भीलवाड़ा जिले के सेन समाज सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था सेन युवा एकता मंच की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष-अश्विनी कुमार सेन की अध्यक्षता में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज मंदिर प्रांगण, धानमंडी में आयोजित की गई इस बैठक में सेन युवा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार सभी सदस्यों की सहमति प्रदान करते हुए किया गया सर्वप्रथम सेन जी महाराज की पूजा अर्चना वह दीप प्रज्वलन करके शुरुआत की गई,जिसके पश्चात् सभी सदस्यों की उपस्थिति और निर्णय से कार्यकारिणी विस्तार किया गया इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किये सेन युवा एकता मंच में नए पदाधिकारियों का चयन जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सेन, बनेड़ा के सुजाव वह सचिव-रामकुमार वह कोषाध्यक्ष सुनील सेन से विचार विमर्श करने के बाद किया गया है जिसमें सागर सेन,सांगानेर को जिला उपाध्यक्ष चुना गया है,जबकि लखन सेन (लक्की),शास्त्रीनगर को संगठन मंत्री और महावीर सेन,सालरा को महामंत्री मनोनीत किया गया सेन युवा एकता मंच के संस्था प्रमुख महादेव सेन पांसल ने सेन युवा एकता मंच को "युवा जिस ओर करवट लेगा उस ओर समाज चलेगा" का नारा देते हुए कहा कि सेन युवा एकता मंच अपनी पहचान के दम पर निरंतर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए कई सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ओर आगे भी निभाएगा दीपक,लाखोला ने कहा कि सेन युवा एकता मंच का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही मार्ग दिखाकर सामाजिक कार्यों से जोड़कर समाज की सेवा करना है उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों से सेन युवा एकता मंच को और भी मजबूत बनाएंगे।

इस अवसर पर सेन युवा एकता मंच के कई वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें गौतम सेन, गोपाल सेन, मोहित सेन, हिमांशु सेन, बाबु सेन, चिराग सेन, अनिल सेन वह सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस आयोजन में उपस्थित थे

Next Story