मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर गोशाला में सेवा कार्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर गोशाला में सेवा कार्य
X

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आसींद क्षेत्र की बोरला पंचायत स्थित श्री कामधेनु गोशाला में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान गोशाला में मौजूद गायों को गुड़ के लड्डू और हरा चारा खिलाया गया।

सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिनेश सोनी ने बताया कि इस आयोजन में आसपास के ग्रामीणों, श्री कामधेनु गोशाला के सदस्यों और आसींद क्षेत्र के नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर गायों की पूजा-अर्चना की और गौ माताओं को चारा व गुड़ अर्पित किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गोसेवा को समाज की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बताया। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करते रहने का संकल्प लिया गया।

Next Story