परासोली की शगुन कुमावत का CUET में दिल्ली यूनिवर्सिटी में टॉप कॉलेज MIRANDA HOUSE में हुआ फस्ट लिस्ट में प्रवेश

X
आसींद मंजूर आसींद_ आसींद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नई परासोली की निवासी पूरे देश में कक्षा 12 सीबीएसएसी परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बालिका शगुन कुमावत का CUET में दिल्ली यूनिवर्सिटी में टॉप कॉलेज MIRANDA HOUSE में हुआ फस्ट लिस्ट में प्रवेश मिलने पर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर छाई है।वही इस उपलब्धि को लेकर आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल लाल साहू का कहना हैं की बालिका शगुन कुमावत को इसमें प्रथम लिस्ट में प्रवेश मिलना आसींद क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि की बात है और में बालिका शगुन कुमावत के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
Tags
Next Story