स्वच्छ भारत मिशन के नारे दीवारों तक सीमित, हकीकत में गंदगी का आलम

स्वच्छ भारत मिशन के नारे दीवारों तक सीमित, हकीकत में गंदगी का आलम
X

दिनेश साहू आसीन्द आसीन्द : स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आसींद कस्बे में स्थिति इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है।

आसींद पंचायत समिति कार्यालय, जो सिविल लाइंस रोड पर स्थित है, उसकी दीवारों पर स्वच्छ भारत मिशन के आकर्षक स्लोगन तो जरूर लिखे गए हैं, लेकिन इनके ठीक नीचे सड़क पर बहता मूत्र और फैली गंदगी इस मिशन की असलियत बयां कर रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे न केवल आमजन को परेशानी होती है, बल्कि कार्यालय परिसर की सफाई और रखरखाव भी उपेक्षित रह जाता है।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही

पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जहां स्वच्छता की मिसाल पेश करनी चाहिए थी, वहीं दीवारों से टपकता पेंट और बदबू फैलाते गंदे नाले व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं। इस मार्ग पर अन्य कई सरकारी कार्यालय भी स्थित हैं, जिनकी स्थिति भी कुछ अलग नहीं है।

स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई

Tags

Next Story