प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर शिवप्रताप हरसाना पहुंचे मालासेरी ,किए भगवान देवनारायण दर्शन

X
By - vijay |13 April 2025 2:48 PM IST
दिनेश साहू आसींद आसींद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर शिव प्रताप हरसाना का मेवाड़ दौरे के दौरान भगवान देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पहुंचना हुआ, जहां पुजारी हेमराज पोसवाल की उपस्थिति में भगवान देवनारायण के इतिहास को जाना तथा डूंगरी पर स्थित मंदिर में भगवान देवनारायण के दर्शन किया l
हरसाना ने मालासेरी स्थित पैनोरमा का अवलोकन किया तथा भगवान देवनारायण के जीवनी को जाना l
वही पुजारी हेमराज पोसवाल द्वारा मालासेरी के पुरातात्विक एवं धार्मिक को बताया गया l
24 घंटे चालू रहने वाली भोजनशाला के अवलोकन के साथ ही मालासेरी में बनने वाली 2 फीट बाई 2 फीट की रोटी के इतिहास को भी बताया
पश्चात तांबेश्वर की बावड़ी पहुंचे जहां साडू माता के दर्शन किए
Tags
Next Story
