रेगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

भीम रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को देवनगरी मियाला में सम्पन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर एवं रैगर समाज के धर्मगुरू गुरू रविदास की की छवी पर दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पहार पहनाकर किया गया। समारोह में उप निदेशक कृषि विभाग राजसमंद सन्तोष दूरिया कृषि बैज्ञानिक कृषि विज्ञानं केन्द्र राजसमन्द डा. पीसी रैगर कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अंजली फुलवारिया महासभा अध्यक्ष महेश ओलानिया पूर्व अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य मोहल लाल उदेनिया विजय लाल फुलवारी सचिव नारायण लाल जाटोलिया पूर्व बीडीओ भंवर लाल नवल आदि की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। समारोह में समारोह में 100 से अधिक प्रतिभाओ को रजत मैडल समृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर नवाजा गया। इस दौरान समारोह को विभिन्न अतिथियों ने सम्बोधित कर डा अम्बेडकर गुरू रविदास महात्मा फुले के सिद्धान्तों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान बाल सरंक्षण अधिकारी नरेश हीरा लाल सिंगारिया त्रिवेश जय राम फुलवारी माणक जाग्रत सोहन लाल तुनगरिया सुआ लाल सिंवासिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक धर्मी चन्द रेगर ने किया।
