आसींद के सॉफ्टबॉल में 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

X
By - vijay |20 Jan 2026 6:09 PM IST
आसींद मंजूर आसींद/69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सॉफ्टबॉल 17 अंतर्गत वर्ष महिराज सिंह राठौड़ एवं कार्तिकेय सिंह चुंडावत एवं 19 वर्ष अंतर्गत दक्ष साहू का राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दी यह प्रतियोगिता 17 वर्ष अंतर्गत बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एवं 19 वर्ष अंतर्गत नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी। स्कूल प्रधानाचार्य पुष्पा यादव ने चयनित खिलाड़ियों, कोच एवं टीम प्रभारी का आभार प्रकट किया स्कूल संचालक नसीब पठान ने बताया कि सिद्धार्थ ग्लोबल अकैडमी आसींद से इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
Next Story
