बरसनी गांव के जैन मंदिर से भगवान पार्श्वनाथ की दो प्राचीन मूर्तियां चोरी

भीलवाड़ा। जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में शनिवार रात चोरों ने जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए भगवान पार्श्वनाथ की दो प्राचीन मूर्तियां चोरी कर लीं। घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय सामने आई जब मंदिर के पुजारी और ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे।
मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और संभावित रास्तों के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस मंदिर प्रबंधन और ग्रामीणों से घटना से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी गई मूर्तियों की जल्द बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
